Followers

Showing posts with label India. Show all posts

जियो और एयरटेल दे रहे ऐमाजॉन प्राईम विडियो और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन जानें कौनसा बेस्ट प्लान

Delhi: जियो और एयरटेल कंपनी इस बार अपने यूजर्स के लिए ज्यादा बेनिफिट वाले प्लान्स लेकर आई है दरअसल, ये दोनो कंपनिया अपने यूजर्स को कम कीमत में शानदार प्लान्स ऑफर कर रही है जिसमें इन प्लान्स में डेटा और फ्री कॉलिंग समेत अन्य अडिशनल बेनिफिट भी दिये जाएगें.

जियो के 129 रूपये वाले प्लान में आपको प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 फ्री एसएमएस, और साथ साथ इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिन है.

जियो के 149 रूपये वाले प्लान में आपको रोज 1 जीबी डाटा और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 फ्री एसएमएस, और इसके अलावा जियोे टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा लेकिन, इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है.

एयरटेल के 129 रूपये वाले प्लान में यूजर्स को रोज 1 जीबी डाटा, 300 फ्री एसएमएस और ऐमाजॉन प्राईम विडियो का 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल दिया जाएगा इसके साथ साथ विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है.

एयरटेल के 149 रूपये वाले प्लान में स्बसक्राइबर्स को 2 जीबी डाटा रोज समेत 300 फ्री एसएमएस और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, इस प्लान के अडिशनल बेनिफिट में यूजर्स को 30 दिन के लिए ऐमाजॉन प्राईम विडियो का फ्री ट्रायल दिया जाएगा इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी.


एक्सपर्ट्स ने बताया कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डबल मास्क लगाना बेहद जरूरी


नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सामने आ रहे है, बता दें, हर दिन कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 32 दिनों से कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में कोरोना से बचने के लिए एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि लोगो को डबल मास्क लगाना चाहिए.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. रोमेल टिकू ने बताया है कि जब कोई व्यक्ति ऐसी जगह पर जा रहा हो जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो वहां लोगो को डबल मास्क जरूर पहनना चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यदि आप संक्रमित व्यक्ति के पास भी गुजरते है तो डबल मास्क पहनने की वजह से ड्रापलेट्स के आप तक पहुंचने की संभावना कम हो जाती है.

लेकिन, महाराष्ट्र कोविड-19 टास्कफोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि, डबल मास्किंग से वजह से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो सकती है, लेकिन नियमित इस्तेमाल से असुविधाएं कम हो सकती हैं.' उन्होंने कहा, 'थ्री-प्लाई सर्जिकल मास्क के साथ एक कपड़े का मास्क पहनना सुरक्षित है. भीड़भीड़ वाली जगहों पर डबल मास्किंग कारगर साबित हो सकती है. इसके अलावा जहां वेंटीलेशन की कमी हो या लोकल ट्रेन के कंपार्टमेंट में डबल मास्क से फायदा होगा.'

आपको बता दें, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है जिसमे से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए है और 879 मरीजों की मौत हो गई है.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद जरूर बरतें यह सावधानियां वरना, हो सकते है ये साइड इफेक्टेस


विश्वभर में फैली कोरोना महामारी जैसे महासंकट के लिए लगातार टीकाकरण जारी है, देश के हर राज्य में सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. यदि, आपने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है या लगवाने वाले हैं तो यह सावधानियां जरुर बरतें.

1)  यदि अभी आपने वैक्सीन की पहली डोज ही लगवाई है तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. जब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती तब तक सुरक्षा का पूरा ख्याल नहीं है.

2) अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो तुरंत काम पर न जाएं बल्कि काम पर जाने से बचें और कम से कम 2-3 दिनों तक आराम करें क्योंकि जो लोग इस चीज का पालन नहीं करते उल्हें 24 घंटे बाद साइड इफेक्ट महसूस होते हैं.

3) अगर आपको पहले से ही कोई एलर्जी की समस्या है तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे.

4) सिगरेट-शराब  का बिल्कुल भी सेवन न करे.

मिस इंडिया दीक्षा सिंह लड़ेंगी पंचयात चुनाव, जानिए कौन है ये ग्लैमरस अभिनेत्री

2015 में मिस इंडिया की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगी. आपको बता दें, रविवार को दिक्षा ने जिला पंचायत के वार्ड संख्या-26 बक्शा से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

15 अप्रैल को जौनपुर में वोटिंग होगी और नतीजे 2 मई को आएंगे. दीक्षा एक्ट्रेरेस और मॉडल है, यह जौनपुर जिले के चितौड़ी  गांव में रहती है. जल्द ही दीक्षा की एक वेब सीरीज भी आ रही है, इससे पहले यह एलबम रब्बा मेहर में नजर आई थी.

दरअसल, दिक्षा बदलाव की सोच को लेकर चुनाव में उतर रही हैं और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गांव का विकास और महिलाओं का उत्थान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

दिलजीत दोसांझ पर भड़कीं कंगना राणावत, ठंड में किसानों को रोड पर बिठाकर खुद विदेश में मार रहे मौज

 diljit-dosanjh-enjoying-in-foreign-kisan-andolan-says-kangana-ranaut

नई दिल्ली, 5 जनवरी: बॉलीवुड में सबसे चर्चित अभिनेत्री कंगला राणावत अब सिख एक्टर दिलजीत दोसांझ पर भड़क गयी हैं.

बात दरअसल ये है क़ि दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन में 1 करोड़ रुपये का दान दिया ताकि आंदोलन में खाने पीने की दिक्कत ना हो. दिलजीत खुद भी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर गए कर वहां पर किसानों का समर्थन किया।

अब दिलजीत दोसांझ विदेश में मौज मार रहे हैं और बर्फबारी का मजा ले रहे हैं, उन्होंने खुद ही ट्विटर पर फोटो शेयर की है. देखिये - 

दिलजीत दोसांझ एक तरफ किसान  आंदोलन के लिए 1 करोड़ रुपये का दान करते हैं ताकि यह आंदोलन लंबा खींचे और किसान ठंड में रोड पर बैठे रहें, वहीं दूसरी तरफ वह खुद विदेश में मौज कर रहे हैं, यह देखकर कंगलना राणावत भड़क गयीं।

कंगना राणावत ने ट्विटर पर लिखा -  वाह भाई, देश में आग लगाकर, किसानों को सड़क पर बिठाकर लोकल क्रन्तिकारी विदेश में ठण्ड का मजा ले रहे हैं, वाह, इसको कहते हैं लोकल क्रान्ति।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिलजीत दोसांझ पर इनकम टैक्स की नजर पड़ चुकी है, इस बात की जांच की जाएगी क़ि उन पास पैसे कहाँ से आ रहे हैं कि वह किसान आंदोलन में करोड़ों रुपये की मदद कर रहे हैं. कहीं इसके लिए विदश से तो नहीं जुड़े हैं. 

कांग्रेस ने खोला स्टेट बैंक आफ टमाटर, लोग बोले कांग्रेसी नेताओं की औकात टमाटर बेंचने तक सिमटी

नई दिल्ली/ लखनऊ: देश के कई राज्यों की बाजारों में टमाटर शतक मार चुका है। इसके दाम 100 रूपये प्रति किलो तक पहुँच चुके हैं। कई राज्यों में टमाटर के दाम धीरे-धीरे कम होने लगे हैं, वर्तमान में कई राज्यों ये 60 से 80 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। उत्तर प्रदेश में कल टमाटर के बढे दामों को लेकर अजीब तरह का प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने स्टेट बैंक आफ टमाटर खोल सत्ता पक्ष को आइना दिखाया।

 सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इस प्रदर्शन का मजाक उड़ाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस टमाटर बेंचने लायक ही रह गई है। पढ़ें कुछ कमेंट्स