Followers

Showing posts with label Health. Show all posts

घर रहकर भी ठीक कर सकते है कोरोना जानिए कैसे

देशभर में कोरोना का कहर जारी है, महामारी की यह दूसरी लहर काफी तेजी से बढ़ रही है और रोज मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है ऐसे में अस्पतालो में जगह न होने के वजह से लोग काफी टेंशन में है लेकिन आपको बता दें, जिन लोगो को कोरोना गंभीर तरीके से नहीं है वे लोग घर पर रहकर भी इलाज कर सकते है और अपने आप को रिकवर कर सकते है.

कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर खुद को जल्दी से रिकवर कर सकते है आइये जाने कैसे, 

1) आइसोलेशन में रह रहे मरीज के लक्षण गंभीर नहीं होने चाहिए यदि लक्षण गंभीर है तो मरीज को अस्पताल में भर्ती कर देना चाहिए.

2) होम आइसोलेशन में संक्रमित व्यक्ति के लिए सेपरेट कमरा, बाथरूम और टॉयलेट होना चाहिए, कमरा हवादार होना जरूरी है.

3) दिन में दो बार अपने बुखार और ऑक्सीजन के स्तर की जांच करनी चाहिए.

4) आइसोलेशन के दौरान  स्मोकिंग, शराब या फिर किसी भी तरीके के नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल ना करें. 

5) साबुन और पानी से हाथ को 40 सेकेंड तक धोना चाहिए. 

6) मरीज को केवल घर का सादा बना खाना खाना चाहिए और तला हुआ या जंक फूड नहीं खाना चाहिए.  

7) हफ्ते में नॉनवेज 2-3 बार से ज्यादा न खाएं और नॉनवेज खाते समय ध्यान रहे कि स्किनलेस चिकन, मछली और अंडे का सफेद भाग ही खाना है.

8) कोरोना मरीज की देखभाल कर रहे व्यक्ति की उम्र 24-50 साल के बीच में होनी चाहिए और उसको सांस की दिक्कत, डायबिटीज, बी.पी संबधित, कैंसर या अस्थमा जैसी बीमारी नहीं होनी चाहिए.

9) मरीज की देखभाल करते समय ट्रिपल लेयर मास्क, डिस्पोजेबल ग्लव्स और एक प्लास्टिक एप्रन का इस्तेमाल करें. 

10) मरीज की देखभाल करते समय बिना हाथ धोये अपने मुंह, नाक, कान और चेहरे को टच न करें.

11) घर के बाकी सदस्य मरीज की इस्तमाल की हुई कोई भी चिज को न छुएं.

12) मरीज के कमरे, बाथरूम और टॉयलेट के सतह को हर दिन सैनेटाइज करें.  

दरअसल, मरीज आइसोलेशन में 14 दिन तक रहते है और अगर दस या 12 दिन में उनको बुखार या अन्य लक्षण नहीं है तो वह डॉक्टर से पूछ आइसोलेशन खत्म कर सकते है. 



कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद जरूर बरतें यह सावधानियां वरना, हो सकते है ये साइड इफेक्टेस


विश्वभर में फैली कोरोना महामारी जैसे महासंकट के लिए लगातार टीकाकरण जारी है, देश के हर राज्य में सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. यदि, आपने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है या लगवाने वाले हैं तो यह सावधानियां जरुर बरतें.

1)  यदि अभी आपने वैक्सीन की पहली डोज ही लगवाई है तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. जब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती तब तक सुरक्षा का पूरा ख्याल नहीं है.

2) अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो तुरंत काम पर न जाएं बल्कि काम पर जाने से बचें और कम से कम 2-3 दिनों तक आराम करें क्योंकि जो लोग इस चीज का पालन नहीं करते उल्हें 24 घंटे बाद साइड इफेक्ट महसूस होते हैं.

3) अगर आपको पहले से ही कोई एलर्जी की समस्या है तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे.

4) सिगरेट-शराब  का बिल्कुल भी सेवन न करे.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 4 हजार के ऊपर पहुंचे केस


देश में कोरोना की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आपको बते दें, देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा केस सामने आए है, जिसमे पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 है और पिछले 24 घंटे में 478 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है.

देश के कई राज्यो में कोरोना बेकाबू हो गया है.  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,033 पॉजिटिव मामले सामने आए है, दरअसल कल 86,899 टेस्ट किए गए जिसमें पॉजिटिवि दर 4.64% थी, इसलिए टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है.  

आईसीएमआर के कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर ए.न के अरोड़ा ने कहा कि जिस तेजी से नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह जरूर चिंता की बात है.

आपको बता दें कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 22  मार्च से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन एक साल होने के बाद भी यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है.