Followers

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Famous Journalist Rohit Sardana Passes Away Due To Heart Attack
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


 मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई है दरअसल, हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका इसके अलावा रोहित कोरोना वायरस से भी संक्रमित पाए गये थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

रोहित ने लंबे समय से बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान भी बनाई जिसके लिए रोहित सरदाना को 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला और इन दिनों वे 'आज तक' न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' में एंकरिंग करते थे.

रोहित के निधन की खबर सुनते ही मीडिया जगत में शोक की लहर आ गई है इसलिए कई पत्रकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर लिखा- "बहुत ही भयानक समाचार है. जाने माने टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है. आज सुबह दिल का दौरा पड़ा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना"

वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा- ''हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.''



आपको बता दें, पत्रकारों के अलावा  स्मृति ईरानी, योगी आदित्यानाथ जैसे कई बड़े राजनेताओं ने भी रोहित के निधन को लेकर शोक जताया है.

National

Post A Comment:

0 comments: