Followers

Showing posts with label Delhi News. Show all posts

दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्ध, जानिये किस तारीख से होंगे ऑनलाइन एग्जाम्स

देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं पोस्टपोन कर दी है. पहले ये परीक्षाएं 15 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन अब इन परीक्षाओं को दिन पर दिन बढ़ते कोरोना के वजह से 1 जून 2021 तक पोस्टपोन कर दिया है. 

दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत ने बताया कि 2 मई, 2021 को सभी विभागों के प्रमुखों और डीनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी जिस बैठक में यह फैसला लिया गया कि परीक्षाओं को एक जून तक पोस्टपोन कर दिया जाएगा और अब नई तारीखों का एलान 1 जून से पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट  exam.du.ac.in पर जारी किया जाएगा. रावत ने आगे सूचना देते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसलिए 1 जून के बाद परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

बता दें, पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की गई थीं, इस बार भी परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी.

 

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी है कोरोना की चपेट में, मैक्स अस्पताल में कराया गया भर्ती


 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल की 20 अप्रैल को कोरोना जांच कराई गयी थी जिमसें वह पॉजिटिव पाई गयी थी. दरअसल, रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था, साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब पता चला है कि सुनिता केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गयी है जिसके कारण उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि, अभी तक उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

बता दें कि, भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उन्हें जल्द ही स्वास्थ्य होने की मनोकमाना दी है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार यानी आज बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए है और उन्होंने बताया कि उन्हें हल्के लक्षण हैं, और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए थे उन सब का टेस्ट हो चुका है. मैं काम जारी रखूंगा और दिल्ली में हालात पर नजर रखूंगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अनिल बैजल को जल्द ठीक होने की कामना दी है.


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने खुद को किया क्वारंटीन


 दिल्ली में कोरोना के हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं जिस लिए सुनीता केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

आपको बता दें, हर दिन दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अरविंद केजरीवाल ने कल रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाइन लगा दिया है. कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार के वजह से दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी देखने को मिल रही है और ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है.

बताते चलें, संक्रमण दर 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत पर पहुंच गया है क्योंकि बीते सोमवार को 24 घंटे में 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और वहीं रविवार को 24 घंटे में 25,500 मामले सामने आए थे. 

दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात के कारण, आज रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू


 देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है जिसके कारण उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में यह फैसला  हुआ है कि आज सोमवार  रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि, लॉकडाउन में कई तरह की गतिविधियों को छूट मिलेगी.

एक हफ्ते के लॉकडाउन में दिल्ली में काफी सख्ती होगी जिसमें दिल्ली से बाहर निकलने की इजाजत तक नहीं है, केवल जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगो को बाहर निकलने की इजाजत है और आईडी कार्ड दिखाने पर ही इन लोगों को बाहर सफर करने दिया जाएगा जैसे- अस्पताल जाने वाले, मेडिकल स्टोर जाने वाले, वैक्सीन लगवाने जाने वाले, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को केवल छूट मिलेगी.  

इसके अलावा, मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेंगी लेकिन 50 फीसदी यात्रियों को इजाजत मिलेगी. दिल्ली में बैंक, एटीएम साथ ही पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.धार्मिक स्थलों को खुला रखा जाएगा, लेकिन किसी विजिटर के आने की इजाजत नहीं है. आपको बता दें, सभी थियेटर्स, ऑडिटोरियम, जिम, स्वीमिंग पूल बंद रहेगें . इसके साथ साथ जो पहले से तय शादी कार्यक्रम है, उन्हें छूट मिलेगी लेकिन सिर्फ 50 से कम लोग ही बुला सकेंगे जिसके लिए भी ई-पास लेना होगा.

केजरीवाल ने बताया कि ​​पिछले 24 घंटे में लगभग 25 हजार मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है, दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं, 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. अगर हर दिन 25 हजार केस आएंगे तो किसी भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो सकती हैं. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना नहीं जाता, सिर्फ स्पीड पर ब्रेक लगता है. इसलिए लॉकडाउन के दौरान हम दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाएंगे.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू


 दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से निपटने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू  लगाने का फैसला लिया है. तेजी से बढ़ रही कोरोना की इस दूसरी लहर में मौत के आकंड़ो में वृद्धि हो रही है. आपको बता दें, दिल्ली में बुधवार को 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाये गए है और 104 मरीजों की मौत भी हुई है. इसलिए दिल्ली में इन बढ़ते मामलों को देखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ आपात बैठक कर राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू  लगाने का फैसला लिया है. 

इस दौरान मॉल, जिम, स्पा सब बंद रहेगा, रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी लेकिन, आवश्यक कामों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे. 

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में बैड की कोई कमी नहीं है. 'इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बैड मिलना चाहिए. इसलिए किसी एक ही अस्पताल में भर्ती होने की जिद न करें. किसी दूसरे अस्पताल में भी जा सकते हैं. अभी दिल्ली के अस्पतालों में 5000 बैड खाली हैं.

कौन है ये एक्टर सुशांत के हू ब हू दिखने वाला ? देखिए तस्वीर

sushant-singh-rajput-life-movie-nyay-news

 बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया था और अभी तक यह गुत्थी सुलझी नही है. सुशांत की डेथ को नौ महीने से ज्यादा बीत चुके है और अब एक्टर की मौत से प्रेरित अपकमिंग फिल्म 'न्याय' आ रही है जिसका हाल में ही टीजर रिलीज हुआ है.

इस फिल्म में सुशांत के रोल के लिए जिस एक्टर को चुना है वह डिट्टो ही सुंशात के जैसे दिखते है.आपको बता दें, एक्टर का नाम सचिन तिवारी है और यह उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के रहने वाले है.दरअसल, सचिन की यह पहली फिल्म होगी जिसमे वह सुशांत का किरदार निभाएंगे. सोशल मीडिया पर सचिन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.

बताते चलें, सचिन पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाया करते थे और दिवंगत अभिनेता सुशांत के हू ब हू दिखने के वजह से लोगो ने इन्हें वायरल कर दिया, फिलहाल सचिन इंस्टाग्राम पर एक्टिव है और इनके 28 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स भी है. सुशांत के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. यह फिल्म 11 जून को सुशांत को श्रद्धाअंजली देते हुए रिलीज की जाएगी. फिल्म में सचिन सुशांत का किरदार निभाएंगे तो श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.

दिल्ली में 25 दिन के लिए अरविन्द केजरीवाल ने लगाया नाईट कर्फ्यू, जानिये कब से कब तक

arvind-kejriwal-imposed-night-curfew-in-delhi-till-30th-april
 

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह रात्रि कर्फ्यू अगले 25 दिनों के लिए यानी 30 अप्रैल तक लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। मशहूर न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. अभी तक देश के किसी भी राज्य में इतने दिन के लिए रात्रि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. अब देखते हैं कि केजरीवाल के इस कदम से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगती हिअ या नहीं।

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 4 हजार के ऊपर पहुंचे केस


देश में कोरोना की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आपको बते दें, देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा केस सामने आए है, जिसमे पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 है और पिछले 24 घंटे में 478 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है.

देश के कई राज्यो में कोरोना बेकाबू हो गया है.  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,033 पॉजिटिव मामले सामने आए है, दरअसल कल 86,899 टेस्ट किए गए जिसमें पॉजिटिवि दर 4.64% थी, इसलिए टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है.  

आईसीएमआर के कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर ए.न के अरोड़ा ने कहा कि जिस तेजी से नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह जरूर चिंता की बात है.

आपको बता दें कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 22  मार्च से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन एक साल होने के बाद भी यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है.    

Phone Pay App यूज करने वाले उत्तम कुमार पंडित बने 1 लाख रुपये के फ्रॉड के शिकार, पढ़ें कैसे

phone-pay-app-fraud-victim-uttam-kumar-pandit-told-story

New Delhi News, 8 Jan 2021: टेक्नोलॉजी के जमाने में अगर वे लोग भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जो टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट नहीं होते तो उन्हें फ्रॉड लोग आसानी से जाल में फंसाकर उन्हें अपना  शिकार बना लेते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बहुत बढ़ गयी हैं.

दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन में रहने वाले उत्तम कुमार पंडित भी एक फ्रॉड का शिकायत हो गए और उन्हें 1 लाख रुपये लूट लिए गए.

उत्तम कुमार पंडित Phone Pay App का इस्तेमाल करते थे, उन्होंने सोचा कि Phone Pay App से मोबाइल आसानी से रिचार्ज हो जाएगा, घर पर आसानी से पैसे भेजे जा सकेंगे, अन्य काम भी आसान हो जाएंगे। उन्होंने अपने मोबाइल में Phone Pay App Install कर दिया और अपने बैंक अकाउंट को Phone Pay App से लिंक कर दिया।

किसी फ्रॉड को खबर लग गयी कि उत्तम कुमार पंडित Phone Pay App का इस्तेमाल करते हैं और उनके अकाउंट में लाखों रुपये पड़े हैं.

इसके बाद फ्रॉड आदमी ने उत्तम कुमार पंडित को उनका दोस्त देवेंद्र बताकर मोबाइल नंबर 9548085812 से दिनांक 17/05/2020 को फोन किया और कहा - मेरे 15-20 हजार रुपये कहीं फंसे हुए हैं, आप अपना Pay नंबर बताइये ताकि मैं आपने आकउंट में पैसे डलवा सकूं और बाद में आप मुझे दे देना।

उत्तम कुमार पंडित अपने दफ्तर में देवेंद्र  नाम के युवक से मिलते थे, उन्होंने सोचा वही देवेंद्र बोल रहा है, उन्होंने अपना Pay नंबर 9958769636 देवेंद्र को बता दिया, उसके बाद Pay नंबर 7509803277 से उन्हें व्हाट्सअप पर एक बार कॉड भेजा गया.

उत्तम कुमार पंडित को अहसास भी नहीं हुआ कि वह फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं, उन्होंने अपने मोबाइल में Pay App खोलकर उस बार कोड को Scan कर लिया, इसके बाद फ्रॉड ने कहा अभी आपके अकाउंट में पैसे नहीं गए हैं एक और बार कोड भेज रहा हूँ, इसको भी स्कैन करो, उत्तम कुमार ने फिर से Scan कर लिया, इसी तरह से फ्रॉड व्यक्ति ने पांच बार बार कोड भेजा, उत्तम कुमार ने पांच बार Scan किया और पाँचों बार उनके अकाउंट से 20000-20000 रुपये निकलते गये.

इस तरह से उत्तम कुमार के 1 लाख रुपये लूट लिए गए, बाद में उन्हें Debit से मैसज मिलने पर बता चला कि उनके पैसे निकाल लिए गए हैं.  उसके बाद उन्होंने दौड़ भाग लगाई, KP Pur थाना में उन्होंने शिकायत दी जिसपर पुलिस ने दिनांक 12/06/2020 को IPC 420 के तहत मुकदमा नंबर 227 दर्ज किया।

इस मुक़दमे को दर्ज हुए 7 महीनें हो चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है, दरअसल ऐसे अपराधियों को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये लोग फर्जी आईडी से सिम लेते हैं, फर्जी आईडी से बैंक खाता खुलवाते है और फर्जी SIM से ही फोन पर बातचीत करते हैं और फ्रॉड करने के बाद SIM को बंद कर देते हैं. पुलिस कुछ दिनों तक दौड़ भाग करती है और उसके बाद शांत होकर बैठ जाती है.

उत्तम कुमार ने बताया क़ि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट से उन्हें पता चला है कि उनके अकाउंट से पैसे जयपुर के किसी केनरा  बैंक के अकाउंट से निकाले गए हैं, पुलिस को वहां जाकर अकाउंट होल्डर की  पूरी डिटेल निकलवानी चाहिए क्योंकि बैंक वालों के पास खाताधारकों की हर डिटेल होती है.

दिलजीत दोसांझ पर भड़कीं कंगना राणावत, ठंड में किसानों को रोड पर बिठाकर खुद विदेश में मार रहे मौज

 diljit-dosanjh-enjoying-in-foreign-kisan-andolan-says-kangana-ranaut

नई दिल्ली, 5 जनवरी: बॉलीवुड में सबसे चर्चित अभिनेत्री कंगला राणावत अब सिख एक्टर दिलजीत दोसांझ पर भड़क गयी हैं.

बात दरअसल ये है क़ि दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन में 1 करोड़ रुपये का दान दिया ताकि आंदोलन में खाने पीने की दिक्कत ना हो. दिलजीत खुद भी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर गए कर वहां पर किसानों का समर्थन किया।

अब दिलजीत दोसांझ विदेश में मौज मार रहे हैं और बर्फबारी का मजा ले रहे हैं, उन्होंने खुद ही ट्विटर पर फोटो शेयर की है. देखिये - 

दिलजीत दोसांझ एक तरफ किसान  आंदोलन के लिए 1 करोड़ रुपये का दान करते हैं ताकि यह आंदोलन लंबा खींचे और किसान ठंड में रोड पर बैठे रहें, वहीं दूसरी तरफ वह खुद विदेश में मौज कर रहे हैं, यह देखकर कंगलना राणावत भड़क गयीं।

कंगना राणावत ने ट्विटर पर लिखा -  वाह भाई, देश में आग लगाकर, किसानों को सड़क पर बिठाकर लोकल क्रन्तिकारी विदेश में ठण्ड का मजा ले रहे हैं, वाह, इसको कहते हैं लोकल क्रान्ति।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिलजीत दोसांझ पर इनकम टैक्स की नजर पड़ चुकी है, इस बात की जांच की जाएगी क़ि उन पास पैसे कहाँ से आ रहे हैं कि वह किसान आंदोलन में करोड़ों रुपये की मदद कर रहे हैं. कहीं इसके लिए विदश से तो नहीं जुड़े हैं. 

UP वाले चाहते हैं मैं वहां भी सरकार बनाऊं और दिल्ली जैसी मुफ्त सुविधाएं दूँ: केजरीवाल

arvind-kejriwal-will-fight-up-election-2022-news

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार ( 15 दिसंबर, 2020 ) को प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया, केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली को नंबर-1 बनाया है, वैसे ही उत्तर प्रदेश को भी नंबर-1 बनाऊंगा।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक खोला हूँ, वैसे यूपी में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलूंगा, जैसे दिल्ली में अच्छे अस्पताल बनाया हूँ, वैसे यूपी में भी अच्छे अस्पताल बनाऊंगा, जैसे दिल्ली में फ्री बिजली दिया हूँ, वैसे यूपी में भी फ्री बिजली दूंगा। जैसे दिल्ली में अच्छे स्कूल बनाया हूँ, वैसे यूपी में भी अच्छे स्कूल बनाऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सभी पार्टियों को सरकार बनानें का मौक़ा दिया लेकिन विकास किसी ने नहीं किया, सिर्फ भ्रस्टाचार किया।

केजरीवाल ने आगे कहा कि जैसे दिल्ली बदलकर दिखाया हूँ। वैसे ही उत्तर प्रदेश को बदलकर दिखाऊंगा, दिल्ली में हमने यह साबित कर दिया कि सरकारों में पैसे ही कमी नहीं होती बल्कि नियत की कमी होती है। केजरीवाल ने कहा की आज हर यूपीवासी एक ईमानदार सरकार चाहता है, यूपी वालों का सपना पूरा करेगी आम आदमी पार्टी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने सिर्फ एक बार आम आदमी पार्टी को मौक़ा दिया, उसके बाद उन्हें इतना अच्छा विकास मिला कि बाकी सभी पार्टियों को भूल गए, यही वजह है कि दिल्ली में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी एक बार आम आदमी पार्टी को मौक़ा देकर देखिये, मैं वादा करता हूँ। इसके बाद आपको इतना विकास मिलेगा कि बाकी सारी पार्टियों को भूल जाओगे।

आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तो लड़ेगी, केजरीवाल ने इसका एलान किया, हालाँकि अकेले लड़ेगी या किसी से गठबंधन करेगी, केजरीवाल ने ये स्पष्ट नहीं किया।

कई राज्यों के किसान संगठन पहुंचे दिल्ली, कृषि मंत्री से मिलकर बोले, रद्द ना करें कृषि कानून

 farmers-supporting-fact-act-news

नई दिल्ली, 14 दिसंबर: कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार को किसानों का समर्थन बढ़ता ही जा रहा है, कल भी उत्तराखंड के किसान संगठनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलकर नए कृषि कानून के जरिये किसानों का जीवन बदलने के लिए धन्यवाद दिया था.

आज किसानों का समर्थन और बढ़ गया, करीब 10 राज्यों के किसान संघटनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाक़ात की और कृषि कानून के लिए उनका आभार जताया, किसान नेताओं ने यह भी कहा कि दबाव में यह कानून रद्द करने की भूल ना करें क्योंकि यह कानून किसानों की जिंदगी में बदलाव करेगा। इस कानून से किसानों को कई विकल्प मिलेंगे और उनकी कमाई में इजाफा होगा।

कृषि मंत्री से मिलने वाले किसानों में उत्तर प्रदेश, केरला, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा के किसान संगठन शामिल थे, इसकी अगुवाई आल इंडिया किसान कोआर्डिनेशन कमेटी ने की. 

कृषि कानूनों का समर्थन करने दिल्ली पहुंचे किसान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- धन्यवाद

 farmers-supported-farm-act-modi-sarkar

नई दिल्ली: किसानों के दो ग्रुप बन गए हैं, एक धड़ा मोदी सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन कर रहा है तो दूसरा धड़ा कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है और दिल्ली की सड़कों को जाम करके धरने पर बैठा हुआ है.

आज कृषि कानून समर्थक किसानों ने उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचकर सरकार का समर्थन किया, किसानों ने कृषि मंत्री से कहा कि यह कानून किसानों के हक़ में है इसलिए इसे विल्कुल भी खारिज ना किया जाय.

किसानों का समर्थन पाकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुश हुए और किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप चिंता ना करें, सरकार इन कानून को विल्कुल भी वापस नहीं लेगी। यह कानून किसानों की लाइफ में बदलाव करेगा।
 

ऐसे लड़ रहे हैं केजरीवाल, अमरिंदर सिंह और अकाली दल जैसे किसान आंदोलन नहीं बल्कि पंजाब आंदोलन है

kisan-andolan-becomes-punjab-andolan-news

नई दिल्ली, 14 दिसंबर: दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी का वोट बैंक सबसे अधिक पंजाब में है, दिल्ली में किसान आंदोलन करने के लिए अधिकतर लोग पंजाब से ही आये है, इसलिए केजरीवाल भी आन्दोलनकारी किसानों के समर्थन में खुलकर आ गए हैं जिसे वहां की कांग्रेस सरकार और अकाली दल देख नहीं पा रही है.

अब हालत यह हो गयी है क़ि केजरीवाल, अमरिंदर सिंह और अकाली दल इस तरह से आपस में लड़ रहे है जैसे ये किसान आंदोलन नहीं बल्कि पंजाब आंदोलन है, इन्हें लग रहा है कि जो पार्टी किसानों के बारे में ज्यादा बोलेगी, पंजाब में यह किसान उस पार्टी को ज्यादा वोट देंगे और अगली बार उनकी सरकार बन जाएगी, इसलिए तीनों पार्टियां किसान आंदोलन की ठेकेदार बनने का दावा कर रही हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केजरीवल को झूठा बताया है, उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में सबसे पहले केंद्र सरकार का यह कानून लागू किया था और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था लेकिन अब वह दिखावे के लिए इस कानून का विरोध कर रहे हैं और किसानों को मूर्ख समझ रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज उपवास पर हैं, यह उपवास आज उन्होंने किसानों के समर्थन में किया है, उन्होंने सभी आप कार्यकर्ताओं से भी अनशन करने की अपील की है जिसे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माना है और धरने पर बैठ गए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा है, उन्होंने अमरिंदर सिंह और भाजपा में साठ गाँठ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा - कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूँ। दिल्ली के स्टेडीयम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूँ

आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ़ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा - 23 नवंबर को दिल्ली में क़ानून बिल लागू करने वाला इंसान आज किस मुँह से किसानों के नाम पर भूख हड़ताल पर बैठा है!!!  @ArvindKejriwal जी हम आपसे आग्रह करते हैं कि विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाकर इन काले क़ानूनों को वापिस लीजिये। किसान आंदोलन में यही आपका सबसे बड़ा योगदान होगा।

मैं भी आंदोलनकारी किसानों के साथ करूंगा भूख हड़ताल, AAP कार्यकर्ता भी ऐसा ही करें: केजरीवाल

delhi-cm-arvind-kejriwal-hunger-strike-kisan-andolan-support

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी कल कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल करेंगे, उन्होंने पूरे देश के आप कार्यकर्ताओं को भी भूखा रहने की अपील की है.


अरविन्द केजरीवाल ने कहा पूरे देश से किसान यहाँ आये हैं, कल इन्होने अनशन करने का प्रोग्राम बनाया है, मैं इसका समर्थन करता हूँ, मैं खुद अनशन करूंगा, मैं AAP कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ कि एक दिन अनशन करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ऐसा इशारा किया गया था कि आंदोलनकारी किसान अब आमरण अनशन करेंगे लेकिन सिर्फ एक दिन के अनशन का प्रोग्राम बनाया गया है जिसका राजनीतिक पार्टियों ने भी स्वागत किया है.

आंदोलनकारी किसानों एवं केंद्र सरकार के बीच अब तक 5 दौर की बातचीत हो चुकी है, अब बातचीत ख़त्म हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार ने अपना दरबार बातचीत के लिए हमेशा खुला रहने का दावा किया है.

दिल्ली: कृषि कानून से दुखी किसानों को बांटा जा रहा काजू-बादाम और लंगर प्रसाद

delhi-news-kisan-andolan-kaju-badam-langar

नई दिल्ली: कुछ वर्ष पहले सिर्फ किसानों की आत्महया करने की ख़बरें सुनायी देती थीं लेकिन आज किसान 6 - 6 महीनें का राशन लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और अपनी कमाई कम होने का डर जता रहे हैं, एक आदमी ने ट्विटर पर ऐसा लिखा है -
 बात दरअसल ये है कि किसान संगठनों ने दिल्ली को जाम करने की धमकी देते हुए कहा था कि हमारे पास 6 महीनें से ऊपर का राशन है, हम लोग बिना कृषि कानून को वापस कराए नहीं लौटेंगे। किसानों के बीच रोजाना लंगर चल रहे हैं, हजारों लोग भोजन कर रहे हैं, बादाम दूध से लेकर बिरयानी तक, हर लजीज चीज उपलब्ध है। लोग इसका क्रेडिट मोदी सरकार को दे रहे हैं, लोगों का कहना है कि पहले किसान भोजन ना होने के कारण आत्महत्या करते थे लेकिन आज इतना अधिक भोजन है कि 6 - 6 महीनें का राशन लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। किसान खुद तो खा ही रहे हैं, हजारों अन्य गरीबों का भी पेट भर रहे हैं।

कृषि कानून से दुखी किसान सिर्फ लंगर प्रसाद और काजू बादाम का प्रसाद खाकर गुजारा कर रहे हैं, देखिये यह वीडियो - 

दिल्ली के आंदोलनकारी किसानों से बोले राहुल गाँधी, आप लोग डटे रहिए, हम आपके साथ हैं

delhi-kisan-andolan-news

नई दिल्ली, 10 दिसंबर: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों का खुलकर समर्थन किया है और उन्हें डटे रहने को कहा है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा - देश का किसान समझ गया है कि मोदी सरकार ने उन्हें धोखा दिया है और अब वो पीछे नहीं हटने वाला क्योंकि वो जानता है कि अगर आज समझौता कर लिया तो उसका भविष्य नहीं बचेगा। किसान हिंदुस्तान है! हम सब किसान के साथ हैं, डटे रहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि कानून विरोधी किसानों और केंद्र सरकार के बीच में कई दौर की बातचीत हुई और अंत में केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को एक लिखित प्रस्ताव दिया जिसे किसानों ने मानने से इंकार कर दिया और दिल्ली जयपुर हाईवे सहित कई अन्य रास्तों को जाम करने, टोल फ्री करने की धमकी दी है.

केंद्र सरकार ने भी ना झुकने के निर्देश दिए हैं और आंदोलन से निपटने की चेतावनी दी है, सरकार ने MSP की व्यवस्था जारी रखने का लिखित आश्वासन दिया है लेकिन कृषि कानूनों को वापस लेने से साफ़ इंकार कर दिया है.