Followers

सरकार से अपील कर सोनू सूद ने की ये मांग

Sonu Sood Requested Government To Provide Free Education To Children Who Are Loosing Their Parents In Covid-19
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है और थमने का नाम ही नहीं ले रही. इस महामारी के कारण हो रही परेशानियों के बीच सोनू सूद लोगों की आए दिन मदद कर रहे है जिस वजह से लोगों ने उन्हें मसीहा नाम दे दिया है. हाल ही में सोनू ने सरकार से एक अपील की है कि जिन बच्चों ने इस महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है उन्हें मुफ्त शिक्षा मिले.

सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी यह बात रखी है. इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि कोरोना महामारी में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि इस वक्त उनका भविष्य खतरे में है और यह एक चिंताजनक विषय बन गया है.

इसके अलावा सोनू ने कहा, 'मैं केंद्र और राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि ऐसे बच्चों के लिए जिन्होंने इस महामारी में अपने परिवार के कीमती सदस्यों को खो दिया है उन्हें मुफ्त में शिक्षा दी जानी चाहिए, चाहे वह बच्चा सरकारी स्कूल में हो या प्राइवेट स्कूल में पढ़ता हो. ऐसे बच्चों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए'. बता दें कि, इस वीडियो के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा मंत्री को टैग करते हुए लिखा, 'पूरे देश को इस मुहिम से जुड़ना है.

बताते चलें, बीते दिनों में भी सोनू ने सभी सितारों से अपील की थी कि वे इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें. 

सोनू सूद लोगों कि हर संभव मदद करने में जुटे हैं हाल ही में उन्होंने 'फ्री कोविड हेल्प नाम की पहल को भी लान्च किया है' जिसके तहत वह लोगों को फ्री डॉक्टर्स की सलाह उपलब्ध करवाएंगे और घर बैठे ही लोगों का कोरोना टेस्ट भी करवाएंगे.






 

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: