Followers

Showing posts with label States. Show all posts

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी है कोरोना की चपेट में, मैक्स अस्पताल में कराया गया भर्ती


 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल की 20 अप्रैल को कोरोना जांच कराई गयी थी जिमसें वह पॉजिटिव पाई गयी थी. दरअसल, रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था, साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब पता चला है कि सुनिता केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गयी है जिसके कारण उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि, अभी तक उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

बता दें कि, भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उन्हें जल्द ही स्वास्थ्य होने की मनोकमाना दी है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार यानी आज बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए है और उन्होंने बताया कि उन्हें हल्के लक्षण हैं, और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए थे उन सब का टेस्ट हो चुका है. मैं काम जारी रखूंगा और दिल्ली में हालात पर नजर रखूंगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अनिल बैजल को जल्द ठीक होने की कामना दी है.


हरियाणा में लगा वीकेंड लॉकडाउन, जानिये कौन-कौन से जिले रहेंगे बंद और कब तक ?

हर दिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन विजय वर्धन ने हरियाणा के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है जिनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला, रोहतक, हिसार, सोनीपत, करनाल, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं. इन जिलों में 30 अप्रैल यानी आज रात दस बजे से लॉकडाउन लगेगा और सोमवार तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा.

इसके अलावा विजय वर्धन ने कहा कि- 31 मई तक सभी आंगनबाड़ी, सरकारी-गैर सरकारी कालेज, लाइब्रेरी, कोचिंग संस्थान, आईटीआई,  प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश भर के सभी 25 हजार 962 आंगनबाड़ी केंद्र व सभी शिशु गृहों को 31 मई तक बंद रखने को मंजूरी दी है जिससे इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरियों को लाभ देना सुनिश्चित करेंगी.

बताते चलें, हरियाणा बिजली वितरण निगम ने क्षेत्रीय कार्यालयों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है जिस कारण शुक्रवार से रविवार तक सभी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन, आवश्यक कार्य के लिए ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी जाएगी, और फिर सोमवार को सभी कार्यालय खोल दिए जाएंगे.









महाराष्ट्र में फिर से सीएम उद्धव ठाकरे ने लगाया लॉकडाउन, जानें अनिवार्य रूल्स

 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है. आपको बता दें, इस15 दिन के लागू लॉकडाउन को ब्रेक द चैन नाम दिया गया है, 14 अप्रैल की रात 8 बजे से पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.

दरअसल, मुबंई में सोमवार को 6,905 नए केस आए और 43 लोगों की मौत हुई, वहीं पुणे में सोमवार को 4,849 नए केस आए और 65 लोगों की मौत हुई तो नागपुर में मृतकों की संख्या बढ़ 69 हो गई. इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया.

इस लगाये गए लॉकडाउन में बाजार, सिनेमा हॉल, थिएटर, ऑडिटोरियम, जिम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. फिल्मों, धारावाहिकों, की शूटिंग भी बंद रहेगी. सरकार ने सभी पूजा स्थल, स्कूल-कॉलेज, सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी 1 मई की सुबह 7 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया है.

लेकिन, मेडिकल समान जैसे दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां काम करती रहेंगी. इसके अलावा बैंक, पेट्रोल पंप, आईटी कंपनियां खुली रहेंगी, रास्ते के ढाबे और रेस्टोरेंट भी खुले रहेंगे.

बताते चलें कि, राज्य सरकार इस एक महीने के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता भी करेगी जिसमें राज्य के करीब 7 करोड़ लोगों को अगले एक महीने के लिए 3-3 किलो गेंहू और 2-2 किलो चावल फ्री में दिया जाएगा, घरेलू कामगार मजदूरों की एक महीने तक आर्थिक मदद की जाएगी, 12 लाख ऑटो वालों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे, 5 लाख रजिस्टर्ड फेरीवालों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे, आदिवासियों को महीने के 2 हजार रुपये दिए जाएंगे और अगले एक महीने तक गरीबों को पका हुआ खाना भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

 इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ मांगे की है जैसे ब्रिटेन की तरह हमारे यहां भी बड़ी तादाद में वैक्सीनेशन होना चाहिए, एयर फोर्स के हवाई जहाज से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए, लोगों के आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए केंद्र सरकार मदद करे.

मिस इंडिया दीक्षा सिंह लड़ेंगी पंचयात चुनाव, जानिए कौन है ये ग्लैमरस अभिनेत्री

2015 में मिस इंडिया की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगी. आपको बता दें, रविवार को दिक्षा ने जिला पंचायत के वार्ड संख्या-26 बक्शा से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

15 अप्रैल को जौनपुर में वोटिंग होगी और नतीजे 2 मई को आएंगे. दीक्षा एक्ट्रेरेस और मॉडल है, यह जौनपुर जिले के चितौड़ी  गांव में रहती है. जल्द ही दीक्षा की एक वेब सीरीज भी आ रही है, इससे पहले यह एलबम रब्बा मेहर में नजर आई थी.

दरअसल, दिक्षा बदलाव की सोच को लेकर चुनाव में उतर रही हैं और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गांव का विकास और महिलाओं का उत्थान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

गेंहू की खरीद के लिए तैयार है हरयाणा सरकार - Vipul Goel

haryana-govt-ready-to-purchase-wheat

हरयाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ऐलान किया की हरयाणा सरकार गेहू की खरीद क लिए पूरी तरह से तैयार है, आज से गेहू की खरीद शुरू हो गयी है पहले दिन छह हज़ार किसानो को मैसेज भेज फसल बेचने के लिए  बुलाया। किसानो के लिए फसल के रजिस्ट्रेशन से पेमेंट तक की जानकारी उपलब्ध है   






 

कांग्रेस में भगदड़, गुजरात के तीन कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा का दामन थामा

नई दिल्ली: देश की राजनीति दिन प्रतिदिन करवटें लेती जा रही है। मौजूदा राजनीति देश के प्रमुख विपक्ष कांग्रेस के लिए लिए लिए बुरे दिन लाती चली जा रही है। कल से लेकर आज बिहार में जो कुछ हुआ उससे कांग्रेस आहत जरूर होगी लेकिन आज गुजरात में जो हुआ उससे कांग्रेस को कई और झटके लग गए हैं।  पार्टी के तीन विधायकों ने  न सिर्फ पार्टी छोड़ा बल्कि पार्टी छोड़ने के बाद सीधे भाजपा मुख्यालय जाकर भाजपा में शामिल हो गए। ये तीनों विधायक  शंकर सिंह बाघेला गुट के बताये जा रहे हैं।

यह अकेले कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के लिए भी चिंता की खबर है। अहमद पटेल ने गुजरात से राज्यसभा सीट के लिए नॉमिनेशन किया है। अगर वाघेला गुट ने पटेल का साथ नहीं दिया तो उनके चुनाव में मु्श्किल आ सकती है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में  बलवंतसिंह राजपूत, डॉक्टर तेजश्री पटेल और पीआई पटेल शामिल हैं। 

हरियाणा को स्वच्छ बनाने के लिए बड़ी तैयारी में सरकार

चंडीगढ़, 5 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि नगर निगम अम्बाला के कचरा प्रबंधन हेतु पटवी गांव में नया ठोस कूडा प्रबंधन प्लांट स्थापित किया जायेगा। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा। 
श्री विज आज विश्व पर्यावरण दिवस पर अम्बाला छावनी में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अम्बाला, करनाल व आसपास के अन्य शहरों का कूड़ा भी पटवी प्लांट में शौधन के लिए लाया जायेगा। मुम्बई की एक संस्था के सहयोग से नगर निगम अम्बाला द्वारा प्रत्येक घर में गीले और सूखे कूडे के लिए अलग-अलग कूडादान उपलब्ध करवाया जाएगा। यह संस्था लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता अपनाने तथा कचरे को केवल कूडेदानों में ही डालने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर क्षेत्र की सडकों की सफाई के लिए लाई गई मशीन और नई जेसीबी का लोकापर्ण भी किया। 

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर बड़, पीपल व नीम के पौधों की त्रिवेणी लगायी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भी 20 से अधिक पौधे लगाये। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वच्छता में सहयोग करने और राष्ट्र को गंदगी मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक सप्ताह दो घंटे और वर्ष में 100 घंटे श्रमदान करने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लगभग 192 देशों में पेरिस समझौता हुआ था जिसमें पृथ्वी के तापमान को 2 प्रतिशत तक कम करने पर विचार किया गया। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझौते की शर्तों के मुताबिक पर्यावरण सुधार के कार्यक्रम जारी रखने बल दिया जा रहा है जबकि अमरीका जैसे देश इस समझौते से पीछे हट रहे है। 

श्री विज ने प्रधानमंत्री, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि आजादी के बाद से अब तक रही सरकारें इस विषय पर गंभीरतापूर्वक प्रयास करती तो आज देश में पर्यावरण प्रदूषण और गंदगी जैसी समस्या न झेलनी पड़ती। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को राजनैतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जबकि उनके आदर्शों को धरातल पर लागू करने के लिए कोई संजीदगी नहीं दिखाई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महात्मा गांधी की 100वीं जयंती 2 अक्तूबर 2019 तक पूरे भारत को गंदगी मुक्त बनाने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने शहरों को स्वच्छता के मामले में रैंकिग को बढ़ाने के लिए सहयोग करें तथा आगामी सर्वे में अम्बाला को पहले 50 स्थानों में शामिल करने का संकल्प लें। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

नेटवर्क काम नहीं कर रहा था तो मोबाइल लेकर पेड़ पर चढ़ गए मोदी के मंत्री

New Delhi  04 June 2017: देश के कई राज्यों के गांवों में  मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता और आये दिन ख़बरें आती रहती हैं कि कोई घर के छत पर चढ़ता है तो कोई पेड़ पर चढ़ता है, ऊंचाई पर नेटवर्क काम करता है और लोग जरूरी बातें कर लेते हैं | सोशल मीडिया पर एक मंत्री जी का वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई दे पोस्ट किया है जिसमे मंत्री जी एक पेड़ से सीढ़ी सटा कर ऊपर चढ़ मोबाइल से बात कर रहे हैं |

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर गांव पहुंचे जहां उन्होंने पेड़ से सीढ़ी सटा ऊपर चढ़ बात की | पढ़ें सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं और देखें वीडियो,,,

अचानक धू-धू कर जलने लगी कार


चंडीगढ़ :  करनाल के सैक्टर 12 में एडवोकेट्स चेम्बर्स के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में खड़ी एस्टीम कार में लगी अचानक भीषण आग ,कार जलकर हुई खाख ,फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर आग पर पाया | आज करनाल के सैक्टर 12 स्थित कोर्ट परिसर के नजदीक पार्किंग ग्राउंड  में अचानक दिल्ली  नम्बर की  एक एस्टीम गाडी  में भयंकर आग लग गई  ,गाँव कतलेहड़ी निवासी एस्टीम गाड़ी का मालिक कार पार्किंग में छोड़कर कोर्ट में किसी काम से गया था पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ी  में अचानक शाट सर्किट होने की वजह से आग लग  गई  | 

अचानक लगी आग  में कार से आग की लपटे  निकलने लगी  और कार धुधु कर जलने लगी इसकी सुचना वकीलों द्वारा फायर बिर्गेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग पर काबू पाया ,वही कार में लगी आग से एक बड़ा हादसा भी टल गया अगर  वकील तुरंत इसकी सुचना फायर ब्रिगेड़ को नहीं देते तो  और भी गाडियों में आग लग सकती थी  |