Followers

15 मई को बंद हो जाएगा आपका व्हाट्सएप इसे रोकने के लिए करना होगा यह काम

Whatsapp Privacy Policy May 15 Deadline
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


 व्हाट्सएप ने हाल ही में नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आपको 15 मई तक व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूर करना पडे़गा. दरअसल, 15 मई डेडलाइन है जिसके भीतर-भीतर आपको प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूर करना पडे़गा, नहीं तो आपका अकांउट बंद हो सकता है.

प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन दे रहा है और कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि यदि जो यूजर्स व्हाट्सएप की नई पॉलिसी 15 मई तक स्वीकार नहीं करते हैं तो उसके बाद वे ना कोई मैसेज भेज पाएंगे और ना ही प्राप्त कर पाएंगे. जो लोग नई शर्तों को स्वीकार नहीं करेंगे उनका अकाउंट इनएक्टिव दिखेगा और इनएक्टिव अकाउंट 120 दिन बाद डिलीट भी हो जाएगा, शर्तों को स्वीकार करने के लिए कंपनी हर रोज या फिर कुछ दिनों तक नोटिफिकेशन देती रहेगी और फिर इसे भी बंद कर देगी इसलिए कुछ लोगों ने तो इस प्राइवेसी पॉलिसी को पहले ही एक्सेप्ट कर लिया है.

 बताते चलें, इसी साल जनवरी में व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोगों को यह डर है कि व्हाट्सएप अपने पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ मिलकर डाटा शेयर करने की योजना बना रहा है जैसे- मोबाइल नंबर, फोन का मॉडल, ईमेल आईडी, लोकेशन जैसी जानकारीयां फेसबुक के साथ शेयर न कर दे. 

इस पर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन व्हाट्सएप ने सफाई दी कि ऐसा नहीं होगा, बल्कि ये अपडेट असल में बिजनेस अकाउंट्स से जुड़ा है.



 




National

Post A Comment:

0 comments: