Followers

कई राज्यों के किसान संगठन पहुंचे दिल्ली, कृषि मंत्री से मिलकर बोले, रद्द ना करें कृषि कानून

Farmers meet Agriculture Minister Narendra Singh Tomer to extend their support for Farm Act
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement

 farmers-supporting-fact-act-news

नई दिल्ली, 14 दिसंबर: कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार को किसानों का समर्थन बढ़ता ही जा रहा है, कल भी उत्तराखंड के किसान संगठनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलकर नए कृषि कानून के जरिये किसानों का जीवन बदलने के लिए धन्यवाद दिया था.

आज किसानों का समर्थन और बढ़ गया, करीब 10 राज्यों के किसान संघटनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाक़ात की और कृषि कानून के लिए उनका आभार जताया, किसान नेताओं ने यह भी कहा कि दबाव में यह कानून रद्द करने की भूल ना करें क्योंकि यह कानून किसानों की जिंदगी में बदलाव करेगा। इस कानून से किसानों को कई विकल्प मिलेंगे और उनकी कमाई में इजाफा होगा।

कृषि मंत्री से मिलने वाले किसानों में उत्तर प्रदेश, केरला, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा के किसान संगठन शामिल थे, इसकी अगुवाई आल इंडिया किसान कोआर्डिनेशन कमेटी ने की. 

Delhi News

Politics

Post A Comment:

0 comments: