Followers

दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात के कारण, आज रात से सोमवार सुबह तक कर्फ्यू

Delhi Lockdown From Today 10 PM To Till Next Monday
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


 देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो रही है जिसके कारण उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में यह फैसला  हुआ है कि आज सोमवार  रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि, लॉकडाउन में कई तरह की गतिविधियों को छूट मिलेगी.

एक हफ्ते के लॉकडाउन में दिल्ली में काफी सख्ती होगी जिसमें दिल्ली से बाहर निकलने की इजाजत तक नहीं है, केवल जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगो को बाहर निकलने की इजाजत है और आईडी कार्ड दिखाने पर ही इन लोगों को बाहर सफर करने दिया जाएगा जैसे- अस्पताल जाने वाले, मेडिकल स्टोर जाने वाले, वैक्सीन लगवाने जाने वाले, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को केवल छूट मिलेगी.  

इसके अलावा, मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेंगी लेकिन 50 फीसदी यात्रियों को इजाजत मिलेगी. दिल्ली में बैंक, एटीएम साथ ही पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.धार्मिक स्थलों को खुला रखा जाएगा, लेकिन किसी विजिटर के आने की इजाजत नहीं है. आपको बता दें, सभी थियेटर्स, ऑडिटोरियम, जिम, स्वीमिंग पूल बंद रहेगें . इसके साथ साथ जो पहले से तय शादी कार्यक्रम है, उन्हें छूट मिलेगी लेकिन सिर्फ 50 से कम लोग ही बुला सकेंगे जिसके लिए भी ई-पास लेना होगा.

केजरीवाल ने बताया कि ​​पिछले 24 घंटे में लगभग 25 हजार मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है, दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं, 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. अगर हर दिन 25 हजार केस आएंगे तो किसी भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो सकती हैं. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना नहीं जाता, सिर्फ स्पीड पर ब्रेक लगता है. इसलिए लॉकडाउन के दौरान हम दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाएंगे.


Delhi News

Post A Comment:

0 comments: