Followers

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 4 हजार के ऊपर पहुंचे केस

Delhi Corona Cases-Break
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


देश में कोरोना की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आपको बते दें, देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा केस सामने आए है, जिसमे पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 है और पिछले 24 घंटे में 478 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है.

देश के कई राज्यो में कोरोना बेकाबू हो गया है.  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,033 पॉजिटिव मामले सामने आए है, दरअसल कल 86,899 टेस्ट किए गए जिसमें पॉजिटिवि दर 4.64% थी, इसलिए टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है.  

आईसीएमआर के कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर ए.न के अरोड़ा ने कहा कि जिस तेजी से नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह जरूर चिंता की बात है.

आपको बता दें कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल 22  मार्च से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन एक साल होने के बाद भी यह महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है.    

Delhi News

Health

Post A Comment:

0 comments: