Followers

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद जरूर बरतें यह सावधानियां वरना, हो सकते है ये साइड इफेक्टेस

precautions you must take after taking corona vaccine
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


विश्वभर में फैली कोरोना महामारी जैसे महासंकट के लिए लगातार टीकाकरण जारी है, देश के हर राज्य में सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. यदि, आपने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है या लगवाने वाले हैं तो यह सावधानियां जरुर बरतें.

1)  यदि अभी आपने वैक्सीन की पहली डोज ही लगवाई है तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. जब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती तब तक सुरक्षा का पूरा ख्याल नहीं है.

2) अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो तुरंत काम पर न जाएं बल्कि काम पर जाने से बचें और कम से कम 2-3 दिनों तक आराम करें क्योंकि जो लोग इस चीज का पालन नहीं करते उल्हें 24 घंटे बाद साइड इफेक्ट महसूस होते हैं.

3) अगर आपको पहले से ही कोई एलर्जी की समस्या है तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. और अपने डॉक्टर के संपर्क में रहे.

4) सिगरेट-शराब  का बिल्कुल भी सेवन न करे.

Health

India

Post A Comment:

0 comments: