Followers

एक्सपर्ट्स ने बताया कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डबल मास्क लगाना बेहद जरूरी

Corona Virus Double Mask
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सामने आ रहे है, बता दें, हर दिन कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले 32 दिनों से कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में कोरोना से बचने के लिए एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि लोगो को डबल मास्क लगाना चाहिए.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. रोमेल टिकू ने बताया है कि जब कोई व्यक्ति ऐसी जगह पर जा रहा हो जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो वहां लोगो को डबल मास्क जरूर पहनना चाहिए.

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यदि आप संक्रमित व्यक्ति के पास भी गुजरते है तो डबल मास्क पहनने की वजह से ड्रापलेट्स के आप तक पहुंचने की संभावना कम हो जाती है.

लेकिन, महाराष्ट्र कोविड-19 टास्कफोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि, डबल मास्किंग से वजह से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो सकती है, लेकिन नियमित इस्तेमाल से असुविधाएं कम हो सकती हैं.' उन्होंने कहा, 'थ्री-प्लाई सर्जिकल मास्क के साथ एक कपड़े का मास्क पहनना सुरक्षित है. भीड़भीड़ वाली जगहों पर डबल मास्किंग कारगर साबित हो सकती है. इसके अलावा जहां वेंटीलेशन की कमी हो या लोकल ट्रेन के कंपार्टमेंट में डबल मास्क से फायदा होगा.'

आपको बता दें, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है जिसमे से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए है और 879 मरीजों की मौत हो गई है.

India

National

Post A Comment:

0 comments: