Followers

Contact Us

न्यू इंडिया लाइव पोस्टल पर विज्ञापन, बैनर और ख़बरों के लिए नीचे मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिये संपर्क किया जा सकता है. 

इस्लाम कुरैशी 
मोबाइल: 9818747728

1 comments:

  1. क्राइम पब्लिकेशन
    बिलाल अहमद
    ब्यूरो चीफ नूह मेवात।
    17फरवरी2017
    स्टोरी:-करीब तीन माह पूर्व अदालत के उद्घोषित चल रहे चार दहेज हत्यारोपियों को झिरका पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
    फिरोजपुर झिरका खंड के गांव साकरस के दहेज हत्या के मामले में अदालत द्वारा उद्धघोषित 4 आरोपियों को झिरका पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।मिली जानकारी के अनुसार आस मो० निवासी उलेटा ने 28 मई 2016 को मामला दर्ज कराया था कि उसकी बहन आरिफा पत्नी असरु को देहज लोभियों के द्वारा मोटरसाईकल, व् अन्य सामान के लिए परेशान किया जाता था।दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज के दानवों ने जहर देकर उनकी बहन आरिफा की हत्या कर दी।पुलिस ने दहेज दानवों की शिकार हुई मृतक पीड़िता के भाई आस मो० की शिकायत पर उसकी बहन के पति असरु,ससुर अब्दुल रहमान,ज्येष्ठ हसन मो०,साहुन, जावेद उर्फ़ आबिद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।चारो आरोपियों को अदालत द्वारा 4 नवम्बर2016 को आरोपी घोषित कर दिया गया था।उन दिनों से ये चारों आरोपी पुलिस व् कानून के आखो में धुल झोकनेे व् अपने आप को छुपाने की कोशिश कर रहे थे।
    जबकि पुलिस प्रशासन का ऐसा डंडा चला की फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रतनलाल,सब इंस्पेक्टर रमेशचंद की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ रैड मारकर चारों आरोपियों को उनके गांव साकरस से गिरफ्तार कर लिया।
    क्या कहते है थाना प्रबंधक रतनलाल यादव।
    फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रतनलाल यादव का कहना है कि नूह जिला पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव के आदेशानुसार पीओ,बैल जंपर, आरोपियों को गिरफ्तार करने का अभियान निरंतर जारी है।पकडे गए चारो आरोपी अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी हैं।

    ReplyDelete