Followers

1 मई से 18+ नागरिकों को दि जाएगी वैक्सीन

Govt. Announces Vaccine For All Above Age Of 18 From May 1
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement


 देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ती दिख रही है इसलिए केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए एक घोषणा की है  जिसमें एक मई से 18 साल से ऊपर के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी.

 देशभर में लगातार कोवैक्सीन या कोविशिल्ड के टीके लगाए जा रहे हैं, बताते चलें, सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगाई जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन का शुल्क 250 रुपये निर्धारित है. दरअसल, वैक्सीन लगवाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है जिसके लिए एक प्रकिया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए आपको अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपको बता दें एक मोबाइल फोन से अधिकतम चार लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें, कि कोवै​क्सीन और कोविशील्ड में से जिस वैक्सीन की पहली डोज ली है, दूसरी डोज भी उसी की लें. वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और पोर्टल पर उसका अकाउंट भी बनाया जाता है जिसे आप पोर्टल से डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के समय भरी डिटेल में आपने जो भी डिटेल (नाम, उम्र और लिंग की जानकारी) भरी थी, वह सेव रहेंगी और उसी आधार पर आपको सर्टिफिकेट मिलेगा. राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में आपको इसी सर्टिफिकेट के आधार पर कई देशों में एंट्री मिलती है.

National

Post A Comment:

0 comments: