Followers

केंद्रीय कर्मचारियों की 1 जुलाई से बढ़कर आएगी सैलरी, देखिए कितना होगा मुनाफा

Central Government Employees' DA To Be Hiked
Author:
Contact 9953931171 dpsingh84@gmail.com, For News and Advertisement




 सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने कर्मचारियों के लिए डीए बहाली का एक बड़ा ऐलान किया था जिसमें करीब 52 लाख कर्मचारियों का डीए (Dearness Allowance)में इजाफा हो सकता है. दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने डीए पर रोक लगा दी थी. लेकिन, हाल ही में सरकार कि घोषणा के मुताबिक, अभी जो डियरनेस अलाउंस 17 फीसदी है उसे 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया जाएगा, ऐसे में डीए बढ़ने पर टीए (Travel Allowance)भी बढ़ जाएगा और डीए, टीए बढ़ने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अलाउंस का हिस्सा बढ़ जाएगा और उनकी नेट सीटीसी भी बढ़ जाएगी.

 न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जनवरी 2020 से जून 2020 के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ता, जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता और जनवरी 2021 से जून 2021 के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता का ऐलान किया गया है. इस तरह यह कुल मिलाकर 11 फीसदी होता है. सरकार ना सिर्फ महंगाई भत्ता बढ़ाएगी, बल्कि पुराना बकाया यानी एरियर समेत पूरी रकम केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.

1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ने का फायदा 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ साथ 60 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को भी मिलेगा इसके अलावा बेसिक सैलरी बढ़ने पर पीएफ और ग्रैच्युटी की राशि भी बढ़ेगी. 

7वें वेतन आयोग के तहत सरकार के डीए में इजाफा करने से कर्मचारियों के वेतन में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी और वर्तमान समय की बात करें तो इस समय DA बेसिक सैलरी का 17 फीसदी है. जब इसमें बढ़ोतरी 17 से 28 फीसदी (17+3+4+4) होगी तो सैलरी में काफी इजाफा होगा.








National

Post A Comment:

0 comments: